India vs Australia: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट और रवींद्र जडेजा ने2 विकेट झटके. वहीं रोहित शर्मा ने 120 रनों पारी खेली.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है। मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी। उन्होंने बोलैंड को विकेटों के सामने फंसाया। दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के हीरो रहे। जडेजा ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 23 रन बनाने के साथ आठ विकेट झटके।
रविचंद्रन अश्विन ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके. वहीं, जडेजा के खाते में 2 विकेट गए. अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया.
रोहित शर्मा ने लगाया शतक
टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 120 रनों की पारी खेली. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 70 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 84 रनों का योगदान दिया. पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की. शमी ने पटेल के साथ 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि, शमी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके और 47 गेंदों पर 2 चौके व तीन छक्कों की मदद से 37 रन ही बना पाए. शमी को भी गेंदबाज मर्फी ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और एलेक्स कैरी के हाथों शमी को कैच आउट कराया.
मोहम्मद शमी के बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए. दूसरी ओर पटेल क्रीज पर बने हुए थे. पटेल ने 84 रन की पारी खेली, इसके लिए उन्होंने 174 गेंदों की मदद ली. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और एक छक्का भी जड़ा, लेकिन गेंदबाज पैट कमिंस ने उनकी पारी का अंत करते हुए भारत का पहली पारी को भी समाप्त किया. इस दौरान भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 400 रन बनाए और 223 रन की बढ़त ले ली.
India🇮🇳 इंडिया… इंडिया.. 🇮🇳
Congratulations to the entire Indian Team
thanks
India 🇮🇳 🇮🇳 India 🇮🇳 India 🇮🇳 India💪
Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी, टीम इंडिया एशिया कप खेलने नहीं आई तो पाकिस्तान वर्ल्ड नहीं खेलेगा
Maza aa gya bahut bahut bdhai
India the Best 🏏