IND vs AUS 2nd Test 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 आगे

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने तीसरे दिन के खेल में ही हासिल कर लिया.

IND vs AUS 2nd Test 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत लिया है. भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया।

मैच विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।, बल्लेबाजों ने रन बनाने की कोशिश की और सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब के अर्धशतकों ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत के लिए शमी ने चार और अश्विन-जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने बेहद खराब शुरुआत की और पहली पारी में पिछड़ती नजर आ रही थी, लेकिन अश्विन-अक्षर ने शतकीय साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े। अंत में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ एक रन की बढ़त मिली। भारत के लिए अक्षर ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। वहीं, विराट कोहली और अश्विन ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने पांच विकेट लिए। मर्फी-कुह्ममैन को दो-दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत की और एक समय पर यह टीम 65 रन पर एक विकेट गंवाकर बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई। पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अगला मैच जीतते ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

तीसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कहर बरपाते हुए कंगारू टीम को तहस-नहस कर दिया। जडेजा ने कुल 7 विकेट, तो अश्विन ने 3 विकेट चटकाए और कंगारू टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ढेर हो गई, लिहाजा भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला।

भारत ने जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को 26.4 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 31 रन की तूफानी पारी खेली वहीं, कोहली और पुजारा ने संभल कर बैटिंग कर भारत को जीत दिला दी. पुजारा 31 रन बनाकरा रहे तो वहीं कोहली ने 20 रन की पारी खेली, इसके अलावा केएस भरत 22 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 विकेट नाथन लियोन तो एक विकेट मर्फी लेने में सफल रहे.

Leave a Comment