महिला टी20 विश्वकप के रोमांचक सेमीफाइनल मैंच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जित के साथ सातवीं बार फाइनल में पहुंची।
IND W vs AUS W T20: महिला टी20 विश्वकप के रोमांचक सेमीफाइनल मैंच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जित के साथ सातवीं बार फाइनल में पहुंची। अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी. वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने पहले 18 गेंद में 31 रन की धुआंधार पारी खेली। बाद में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए और 73 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने अर्धशतक लगाया। कप्तान मेग लेनिंग 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं।
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 167 रन बना सकी। एक वक्त भारत ने 14 ओवर में चार विकेट गंवाकर 124 रन बना लिए थे। तब टीम इंडिया को 36 गेंदों में 49 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मैच जीत लेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों में 43 रन और ऋचा घोष 14 रन बनाकर क्रीज पर थीं। इसके बाद अगले ओवर में हरमनप्रीत ने अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गईं। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। एक रन लेने के बाद दूसरा रन लेने वक्त वह बैट को क्रीज के अंदर रखना भूल गईं। वह 34 गेंदों में 52 रन बना सकीं।
हरमनप्रीत के आउट होते ही अगले ओवर में ऋचा भी खराब शॉट खेलकर आउट हुईं। 19वें ओवर में स्नेह राणा के आउट होते ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। तब दीप्ति शर्मा और राधा यादव क्रीज पर थीं। हालांकि, टीम इंडिया 10 रन ही बना सकी और पांच रन से मैच हार गई। हरमनप्रीत के अलावा जेमिमा ने 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया जैसी स्टार्स कुछ खाश नहीं कर सकी।