IND W vs WI W T20: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. यह भारत की दूसरी जीत है.
IND W vs WI W T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप का 9वां मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया । वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। उसकी ओर से स्टेफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। कैंपबेल ने भी 30 रन की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दीप्ति के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर ने क्रमशः 22 और 21 रन देकर 1-1 विकेट लिए।
119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इससे पहले भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं.
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। उसने 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल मैच 20 खेले गए हैं। इसमें से 12 में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी हार 22 नवंबर 2016 को झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से भारतीय टीम ने 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की.
💐 बेटियो ने देश का मान बढ़ाया💐
इंडिया🇮🇳 इंडिया🇮🇳 इंडिया🇮🇳 इंडिया🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
India🇮🇳🇮🇳 इंडिया 🇮🇳💪
*म्हारी छोरियां छोरो से कम है के*